कैंसर पीड़ित 11 वर्षीय लड़की को बनाया गया एक दिन के लिए कलेक्टर

कैंसर से पीड़ित मरीजों के लिए आम लोगों की तरह जिंदगी जीना बहुत ही मुश्किल होता है. ऐसे लोगों के सपने पूरे करना और उन्हें खुशियां देना समाज के लोगों का कर्तव्य है. कैंसर वॉरियर्स का काम बहुत ही मुश्किल होता है. गांधीनगर, गुजरात की फ्लोरा असोदिया भी ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित है. उनका पिछले महीने ही ऑपरेशन हुआ. लेकिन इसके बाद उनकी हालत और ज्यादा बिगड़ गई.

फ्लोरा असोदिया केवल 11 साल की है. पिछले महीने उनकी सर्जरी हुई तो उनकी हालत और ज्यादा खराब हो गई. जिला अधिकारी संदीप सांगली ने बताया कि हमें Make A Wish Foundation की तरफ से फोन आया कि फ्लोरा कलेक्टर बनना चाहती हैं.

फिर हमने फ्लोरा के माता-पिता से संपर्क किया और उनसे बच्ची का सपना पूरा करने की गुजारिश की. लेकिन फ्लोरा के माता-पिता उसकी बिगड़ती हालत की वजह से परेशान थे और इस बात के लिए राजी नहीं थे. लेकिन किसी तरह से हमने उन्हें मना लिया.

फ्लोरा का 25 तारीख को जन्मदिन था. उसी दिन उन्हें जिलाधिकारी बनाया गया. इस मौके पर हर किसी ने फ्लोरा के जल्दी ठीक होने की कामना की. फ्लोरा के पिता अपूर्व असोदिया ने बताया कि वह सातवीं कक्षा में पढ़ती हैं और पिछले 7 महीनों से उन्हें ब्रेन ट्यूमर है. वह बड़ी होकर कलेक्टर बनना चाहती हैं. जन्मदिन के मौके पर फ्लोरा को बहुत सारे तोहफे भी मिले और हर किसी ने उनके ठीक होने की कामना की.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*