चेहरे से दाग धब्बे मिटाने के लिए ऐसे लगाएं चीनी

चीनी को शक्कर या शुगर के नाम से भी जाना जाता है यदि आप यह सोचते हैं कि चीनी का प्रयोग से खाने पीने के लिए किया जाता है तो इसके बाद आपकी सोच बदल जाएगी। चीनी का उपयोग खाने के साथ-साथ स्क्रीन के लिए भी किया जा सकता है दरअसल हम सब सोचते हैं कि चीनी सिर्फ हमारे बॉडी में शुगर बढ़ाता है वजन बढ़ाता है इसलिए हम सब चीनी खाने से थोड़ा परहेज करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि चीनी हमारी त्वचा के लिए कितना ज्यादा लाभकारी है इस को चेहरे में लगाने से हमें बहुत प्रकार के फायदे मिल सकते हैं दाग धब्बों से छुटकारा मिल सकता है चीनी एक प्राकृतिक स्क्रब है इसका उपयोग हम स्क्रब के तौर पर बहुत अच्छे से कर सकते हैं तो आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ तरीके बताएंगे कि कैसे हम चीनी का उपयोग करके अपनी त्वचा को बेहतर बना सकते हैं।

चीनी का स्किन के लिए फायदे:-
स्किन से डेड स्किन हटाने के लिए हम चीनी का उपयोग स्क्रब के रूप में कर सकते हैं।

चेहरे में ग्लो लाने के लिए हम चीनी का उपयोग कर सकते हैं।
फेस या बॉडी से निशान स्ट्रेच मार्क को हटाने के लिए भी चीनी बहुत कारगर है।

चीनी से हम घर पर ही बैठे वैक्स बना सकते हैं यह एक प्राकृतिक रूप मैं काम करता है।

चेहरे के लिए चीनी का उपयोग हम किस तरह कर सकते हैं
दही चीनी का फेस पैक
चेहरे को चमकदार बनाने के लिए दही चीनी का मिश्रण बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है
●इसका मिश्रण बनाने के लिए दो चम्मच दही ले उसमें दो बड़े चम्मच चीनी को डालें और उसे बहुत अच्छी तरह से मिक्स कर ले।
●अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं इसे 2 मिनट तक अपने चेहरे पर यूं ही लगे रहने दे।
●फिर हल्के हाथों से 5 मिनट चेहरे का सरकुलेशन मोशन में मसाज करें इसके बाद पानी से धो लें यह आपके स्किन को एक्सफोलिएट करता है और डैडी स्किन को निकालता है जिससे आपकी स्किन चमकदार बनती है।

नींबू चीनी से स्क्रब
नींबू में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है यह चेहरे से दाग को खत्म करता है और हमारे चेहरे में निखार लाता है नींबू और चीनी का मिश्रण बनाने के लिए

●आप दो चम्मच चीनी को बारीक पीस लें उसमें चार चम्मच नींबू का रस मिला दे
●इसको अपने फेस पर हल्के हाथों से मसाज करें यह एक बहुत अच्छा स्क्रब होता है
●जब चीनी पूरी तरह से पिघल जाए तो आप अपने चेहरे को धो लें इससे आपको बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा।

कॉफी चीनी से स्क्रब
कॉफी और चीनी का मिश्रण बहुत ही ज्यादा अच्छा है इससे डेड स्किन आसानी से रिमूव हो जाती है चीनी और कॉपी दोनों ही चेहरे में ग्लो लाने के लिए ब्लैक हेड्स व्हाइट हेड्स को निकालने में हमारी बहुत मदद करता है इसका इस्तेमाल करने के लिए
● चीनी को हल्का बारीक पीस लें अब इसमें कॉफी मिलाएं और अगर चाहते हैं तो कुछ बूंद कोकोनट ऑयल मिलाकर एक पेस्ट बना लें चाहे तो आप इसमें शहद भी मिला सकते हैं
●अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अप्लाई कर के पास से 10 मिनट तक हल्के हाथों से स्क्रब करें यह आपके ब्लैकहेड वाइटहेड्स को निकाल देगा
●फिर इसे 10 मिनट वैसे ही रहने दें फिर इसे ठंडे पानी से वॉश कर ले यह आपके स्किन को मस्टराइज भी करती है।

चुकंदर चीनी
चुकंदर हमारे चेहरे को चमकदार बनाने में बहुत मददगार है चीनी और चुकंदर दोनों को हम चेहरे पर लगाकर एक ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं
●इसके लिए दो चम्मच चुकंदर के रस में एक चम्मच चीनी मिला ले फिर इसको धीरे-धीरे अपने हाथों और चेहरे पर 5 मिनट तक मलते रहे
● इसके बाद साफ पानी से चेहरे को साफ कर ले चुकंदर और चीनी दोनों होठों से डेड स्किन तथा चेहरे से डैड इसके निकालने में बहुत मदद करता है यह आपके चेहरे को गुलाबी हो मुलायम बनाता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*