बालों को चमकदार और खूबसूरत बनाने के लिए सरसो तेल में मिलाकर लगाए ये चीज

बालों की समस्या गिरना टूटना झड़ना रूखापन पतले होते बाल जैसे समस्या से आजकल हर कोई परेशान है बच्चे बूढ़े नौजवान सब इस परेशानी से परेशान है।

आज के समय में सबको चाहिए घने काले मजबूत चमकदार बाद और इसके लिए हम हजारों रुपए बर्बाद करते हैं ब्यूटी सलून में आधुनिक युग की भाग दौड़ में खाने-पीने में मिलावट होने के वजह से हमारे बालों का पतन होते जा रहा है।

लेकिन हम सबके घरों में एक चमत्कारी चीज है सरसों का तेल जो हमें हमारे बाल वापस लौट आ सकता है यह एक हर्बल तरीका है जो हम घर में भी कर सकते हैं बस हमें सरसों के तेल के साथ कुछ पदार्थ मिलाकर लगाने होंगे तो चलिए जानते हैं कौन से है वह पदार्थ और उन्हें खुद मिलाकर घर में बना सकते हैं अपना हर्बल ऑयल

बालों के लिए घर पर हर्बल ऑयल बनाने का तरीका
सामग्री:-
*1 लीटर सरसों का तेल
*एक कटोरी मेथी दाना
*मीठी नीम के पत्ते
*प्याज का रस

बनाने की विधि:-
>सबसे पहली रात में सरसों के तेल को एक बर्तन में डालें।
>अब उसमें एक कटोरी मेथी दाना डाल दें और रात भर उस में भीगने दें।
>सुबह सबसे पहले तेल को गैस में धीमी आंच पर रखें फिर उसमें प्याज का रस मीठी नीम के पत्ते डालें।
>जब तक मेथी के दाने काले ना पड़ जाए तब तक गर्म करें।
>जब दाने काले पड़ जाए तो गैस बंद कर दें और उसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
>ठंडा होने के बाद उसे छानकर एक कंटेनर में स्टोर कर ले।

लगाने का तरीका
रात को सोने से पहले इस तेल को जड़ों में अच्छी तरह लगाकर 15 मिनट मालिश करें फिर बाल को बांधकर रखें रात भर ऐसे ही रहने दे सुबह नहाते वक्त शैंपू से बाल धो लें ऐसा हफ्ते में दो बार करें ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*