बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत को भले कौन नहीं जानता पिछले 10 सालों से राखी सावंत बॉलीवुड में सक्रिय बनी हुई है आपने अजब गजब हरकतों और बयानों के चलते राखी हमेशा चर्चा में बनी रहती है उन्हें ऐसी हरकत के लिए काफी पसंद भी करते हैं हाल ही में पिछले 2 सीजन से राखी सावंत बिग बॉस में नजर आ रही हैं बिग बॉस के बाद उनकी पापुलैरिटी में काफी इजाफा भी हुआ है और लोग उन्हें काफी पसंद भी करने लगे हैं वह समय-समय पर अपने फैंस के लिए फोटोस और वीडियोस शेयर करती रहती है इसी बीच राखी सावंत के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी यह थी कि वह हाल ही में अपने कथित पति रितेश के साथ बिग बॉस में पहुंची थी फैंस काफी समय से उस शख्स के दीदार करने के लिए तरस रहे थे आज हम इस आर्टिकल के द्वारा राखी सावंत से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।
राखी सावंत का है विवादों से गहरा नाता।
राखी सावंत कई फिल्मों और टीवी शोज में नजर आ चुकी है उन्होंने अपने बलबूते पर अपना कैरियर बनाया है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राखी सावंत का विवादों से बहुत गहरा नाता है वह बॉलीवुड से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी पर खुलकर अपना बयान रखती है ऐसे में फैंस अक्सर उनकी कमाई के बारे में पूछा करते हैं लोग जानना चाहते हैं कि राखी सावंत की संपत्ति कितनी है और वह किस तरह अपनी लाइफ स्टाइल व्यतीत कर रही है क्या राखी सावंत आर्थिक रूप से कमजोर है जितना कि कैमरे के सामने बोलती नजर आती हैं आइए जानते हैं।
11 करोड़ का बंगला है राखी के पास।
आपको जानकर शायद हैरानी होगी कि राखी सावंत के पास 11 करोड़ का बंगला है जी हां आपने सच सुना उन्होंने अपने पैसे से इतना महंगा बंगला खरीदा है राखी सावंत का जन्म 25 नवंबर 1978 को हुआ था वर्तमान में राखी सावंत 43 साल की है राखी सावंत का असली नाम नीरू शिफ्ट है शायद ही इससे पहले आपको यह पता होगा सिंगर मीका सिंह द्वारा किस हो या कांग्रेस नेता राहुल गांधी से शादी की इच्छा राखी सावंत बहुत कारणों से अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं।
लग्जरियस लाइफ जीती है राखी सावंत।
करीब 2 साल पहले उनके दीपक कलाल संग रिश्ते की खबर सामने आई थी हालांकि उसके बाद राखी सावंत की शादी की खबरें भी आने लगी राखी सावंत के पास पैसे की कोई भी कमी नहीं है वह एक लग्जरियस लाइफ व्यतीत कर रही है रिपोर्ट की मानें तो मुंबई में राखी सावंत और दो अपार्टमेंट की मालिक है जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है इसके अलावा उनके पास ₹11 करोड़ का एक बंगला भी है।
33 करोड़ की मालकिन है राखी सावंत।
राखी सावंत के कुल संपत्ति की बात करें तो लगभग 33 करोड़ की संपत्ति है राखी सावंत की पास इस संपत्ति में उनका 11 करोड़ का बंगला और दो अपार्टमेंट के साथ कुछ लग्जरियस कार भी शामिल होते हैं राखी सावंत के पास 30 से 35 लाख रुपए वाली फोर्ड एंडेवर और एक पोलो कार भी है राखी सावंत की इनकम की बात करें तो प्रत्येक शो के लिए वह लगभग दो से तीन लाख लेती है।
Leave a Reply