हमारे दैनिक जीवन में कुछ ऐसे संकेत हमारा शरीर देता है। जिसे हम समझ नहीं पाते हैं और रोज जैसा समझ लेते हैं लेकिन इन लक्षणों और संकेतों पर जरूर ही ध्यान देना चाहिए, नहीं तो यह आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे ही सोते वक्त यदि आप को पसीना आ जाता है तो यह आम बात है लेकिन बहुत अधिक मात्रा में पसीना आता है तो यह ध्यान देने वाली बात है। कई बार लोगों को हल्के हल्के पसीने सोते वक्त आते हैं लेकिन हम इस बात को इग्नोर कर देते हैं। गर्मियों में तो पसीना आमतौर पर सभी को आता है लेकिन इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए क्योंकि यह कई बीमारियों की तरफ इशारा करता है। कई बार हैवी डोस की दवाइयों को खाने की वजह से भी पसीना आता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि यदि आपको रात को सोते वक्त आता है बहुत पसीना तो उसके पीछे का कारण और लक्षण किस बात का संकेत देते हैं।
आखिर क्यों आता है सोते वक्त पसीना जाने इसका कारण
हो सकती है हारमोंस में गड़बड़ी
आपको हम बता देना चाहते हैं कि रात को सोते वक्त पसीना अगर आपको रोजाना आता है तो यह आपके हारमोंस में होने वाली गड़बड़ी के कारण हो सकता है यह महिला और पुरुष दोनों में ही हो सकती है इसका पता लगाने के लिए हार्मोन चेकअप आपको कराना चाहिए।
हो सकता है दवाइयों का साइड इफेक्ट
कई बार रात को यदि आपको अचानक ही तेज पसीना आने लगता है तो इसका कारण है कि यदि आपने कोई दवाई खाई है तो उसका साइड इफेक्ट हो सकता है दवाओं के दुष्प्रभाव के वजह से आम तौर पर यह समस्या देखी जाती है अगर आपको रोजाना यह समस्या आ रही है तो आपको डॉक्टर से जरूर परामर्श ले लेना चाहिए।
हो सकती है टीवी की परेशानी
टीवी के होने पर भी रात को पसीना आने की समस्या होती है। इस बीमारी का असर सबसे ज्यादा फेफड़ों पर देखा जाता है ऐसे में रात में मरीजों को पसीना आता है ऐसे में आपको जरूर ध्यान देना चाहिए।
देता है कैंसर होने का संकेत
यदि आपको रोज रात को सोने के समय पसीना आता है तो आप को ध्यान देना चाहिए यह कैंसर होने का भी आपको संकेत दे सकता है विशेष प्रकार के कैंसर के मरीजों को रात में पसीना जरूर आता है जब शरीर कैंसर से लड़ रहा होता है तब इम्यून सिस्टम इन्फेक्शन जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं इस कारण बुखार यह पसीना आता है।
पेट संबंधी परेशानियां
जिन लोगों को पेट संबंधी परेशानियां गैस एसिडिटी की परेशानियां होती है उन लोगों को भी बार-बार पसीना आने की समस्या होती है ऐसे में आपको अपना इलाज जरूर कराना चाहिए।
Leave a Reply