राजस्थान की संस्कृति और इतिहास बहुत ही गौरवशाली रहा है. राजस्थान में कई ऐतिहासिक किले हैं जिन्हें देखने दुनियाभर से लोग आते हैं. राजस्थान के चित्तौड़ का किला बहुत मशहूर है. यहां आज भी रानी पद्मावती का जौहर कुंड मौजूद है. इस घटना को सालों बीत गए हैं, लेकिन फिर भी कोई इस कुंड में जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है.
इस कुंड की दीवारें आज भी आग की लपटों से जली हुई नजर आती है. पर क्या आप जानते हैं कि लोग आज भी क्यों रानी पद्मावती के जौहर कुंड के पास जाने से डरते हैं. ऐसा कहा जाता है कि इस जौहर कुंड में नकारात्मक ताकतें हैं. बता दें कि रानी पद्मावती बहुत ही खूबसूरत और साहसी महिला थीं. वह सिंघल क्षेत्र के राजा गंधर्व और रानी चंपावती की बेटी थी.
पद्मावती की खूबसूरती की वजह से राजा गंधर्व के कई शत्रु थे. राजा गंधर्व ने पद्मावती की शादी चित्तौड़ के राजा रतन सिंह से करवा दी, जो बहुत ही बहादुर थे. अलाउद्दीन खिलजी पद्मावती को हासिल करना चाहता था. इसी वजह से उसने राजा रतन सिंह से युद्ध किया. लेकिन युद्ध में अलाउद्दीन खिलजी ने धोखे से उन्हें मार डाला.
अलाउद्दीन खिलजी ने उनके पिता को भी कैद कर लिया था. जब इस बारे में रानी पद्मावती को पता चला तो उन्होंने जौहर करने का निर्णय लिया और वह जलते अग्नि कुंड में कूद गईं. ऐसा कहा जाता है कि आज भी इस जौहर कुंड में चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनाई देती है.
Leave a Reply