यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएएस बनने के लिए देश के युवा बहुत मेहनत करते हैं. बता दें कि आईएएस अधिकारी प्रशांत नागर ने अपनी शादी से समाज को ऐसा संदेश दिया है जिस पर सबको अमल करने की जरूरत है. प्रशांत अयोध्या में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात हैं. उन्होंने अपनी शादी में लड़की पक्ष से केवल ₹101 का शगुन लिया.
प्रशांत ने दिल्ली की डॉक्टर मनीषा भंडारी से शादी की है. हर तरफ प्रशांत और मनीषा की शादी की चर्चा हो रही है. शादी में कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी पूरी तरह से पालन किया गया है. केवल 11 बराती ही शादी में शामिल हुए. प्रशांत नागर की मां की मई के महीने में कोरोना से मौत हो गई थी.
प्रशांत दहेज के पूरी तरह से खिलाफ हैं. उन्होंने अपनी बहन की शादी भी बिना दहेज दिए हुए ही की थी. प्रशांत और मनीषा ने शादी के सात वचनों के अलावा एक और वचन लिया कि वह अपनी नौकरी के दौरान कभी भी रिश्वत नहीं लेंगे. इन दोनों ने समाज के लिए बड़ी मिसाल कायम की है.
Leave a Reply