चश्मा पहन पहन कर यदि आपके नाक में आ गए हैं दाग, तो एक बार ट्राई करें यह घरेलू नुस्खे, हो जाएगा दाग दूर

आजकल हर छोटे से छोटे और बड़े से बड़े व्यक्ति को काम के लिए स्मार्टफोन, कंप्यूटर की जरूरत पड़ती इन चीजों में घंटों बैठकर काम करने से आंख कमजोर हो जाती है। जिस कारण से आपको चश्मा पहनना पड़ता है जब आप चश्मा पहनते हैं तो उसका स्टैंड आपकी नाक पर रहता है इस वजह से लगातार चश्मा पहनने से नाक के पास काले निशान धब्बे पड़ जाते हैं। जो कि चेहरे पर बहुत भद्दा लगता है और शर्मिंदगी भी होती है इसके लिए आप क्लीनिकल उपाय कर सकते हैं लेकिन आज हम आपको नाक में बनने वाले डार्क पैचेज को दूर करने के घरेलू उपाय बताएंगे। इन घरेलू उपायों को करके आप डार्क पैचेज को दूर कर सकते हैं आइए जानते हैं।

खीरे का रस– खीरा का इस्तेमाल स्किन संबंधी बहुत ही समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है खीरे का रस चेहरे की गंदगी को हटाता है और टैनिंग दूर करने में मदद करता है खीरे के रस को चश्मे के कारण हुए निशान में लगाकर छोड़ दें, फिर खीरे के टुकड़े से निशान वाली जगह पर हाथों से रगड़ीए, इसके अलावा आप एक चम्मच खीरे के रस में आलू का रस और टमाटर का रस मिलाकर भी अप्लाई कर सकते हैं।

एलोवेरा का उपयोग करें– एलोवेरा आसानी से उपलब्ध होने वाला पौधा हैं यह आपकी त्वचा और बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है चश्मे के कारण नाक पर बने निशान को दूर करने के लिए आप एलोवेरा का जेल निकाले और उसे अपनी नाक पर लगाए, कुछ देर लगाकर रखने के बाद इसे धो लें। इस उपाय को कुछ दिन तक करने से आपको असर दिखने लगेगा।

शहद का करें इस्तेमाल– शहद में एंटी ऑक्सीडेंट और एंटीसेप्टिक गुण पाया जाता है यह आपके नाक के दाग को दूर करेगा। शहद को पानी में मिलाकर धब्बे वाली जगह पर लगाए थोड़ी देर में सुखने के बाद आप चेहरे को सादा पानी या गुलाब जल से धो लें फिर मुलायम कपड़े से पोछे।

आलू का रस– आलू का रस स्वास्थ्य के लिए जितना नुकसानदायक होता है उतना ही त्वचा के लिए लाभकारी होता है अगर आपकी नाक पर चश्मे के काले निशान पड़ गए हैं। तो आलू का कद्दूकस करें और इसका रस रुई की सहायता से अपने नाक या चेहरे के दाग, धब्बों पर लगाएं। इसे रात में लगाएं और सो जाएं सुबह उठकर पानी से धो लें आपको इसका परिणाम तीन-चार दिन में ही दिखने लगेगा।

संतरे का छिलका– संतरे का छिलका को सुखाकर पाउडर बना लें, या फिर बिना सुखाए पीसकर गुलाब जल के साथ मिलाकर दाग में लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें फिर ठंडे पानी से धो लें इसमें एसिड पाया जाता है जो कि आपके चेहरे के काले धब्बे को जल्द दूर करेगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*