अगर कुछ कर दिखाने का जज्बा हो तो कितनी भी बाधाएं आ जाएं, आपको कोई नहीं रोक सकता. आज हम आपको श्रीकांत की कहानी बता रहे हैं, जिन्होंने 2018 में बिना किसी कोचिंग और नोट्स के पढ़ाई की और 2018 में यूपीएससी की परीक्षा पास की.
श्रीकांत पेशे से कुली हैं. वह एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन पर काम करते थे और उन्होंने रेलवे स्टेशन पर फ्री वाई-फाई का यूज कर यूपीएससी की परीक्षा पास की. वह पिछले 5 सालों से कुली के पेशे से जुड़े हुए हैं. वह आईएएस अधिकारी बनना चाहते थे जिसके लिए लगातार तैयारी करते रहे.
हालांकि पेट पालने के लिए उन्हें कुली का काम करना पड़ा. जब भी उन्हें फुर्सत मिलती थी तो वह स्टेशन पर पढ़ने बैठ जाते थे. वह स्टेशन पर इस्तेमाल होने वाले फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल कर वीडियो और ऑडियो डाउनलोड करते थे और पढ़ाई करते थे.
उन्होंने तीसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की. श्रीकांत ने कहा कि वह अपनी सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेलवे मंत्रालय के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने रेलवे स्टेशनों पर फ्री इंटरनेट की सुविधा शुरू करवाई.
Leave a Reply