ऋतिक रोशन बॉलीवुड के टॉप स्टार्स में से एक हैं. वे अब तक जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, कृष, सुपर 30, काबिल जैसी कई शानदार फिल्मों में काम कर चुके हैं. ऋतिक रोशन ब्रांड के विज्ञापनों के जरिए मोटी कमाई करते हैं. आज हम आपको ऋतिक की कुछ चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिनके वह मालिक हैं.
सी फेसिंग बंगला
ऋतिक रोशन का मुंबई के जुहू इलाके में समुद्र किनारे एक ड्रीम अपार्टमेंट है. इस बंगले में सुख-सुविधा की हर वस्तु मौजूद है. इस बंगले से समुद्र का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है.
रोल्स रॉयस घोस्ट सीरीज
ऋतिक रोशन के पास 7 करोड़ की कीमत वाली रोल्स रॉयस घोस्ट भी है. इसके अलावा उनके पास 8 और लग्जरी कार है.
मर्सिडीज मेबैक
ऋतिक के पास रोल्स रॉयस के अलावा मर्सिडीज भी है, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है. इसी कार से वह शूटिंग सेट पर जाते हैं.
100 करोड़ का डुप्लेक्स
ऋतिक रोशन का जूहू वर्सोवा लिंक रोड पर 100 करोड़ की कीमत वाले दो अपार्टमेंट भी है, जो उन्होंने 2020 में खरीदे थे. हवेली-इन-द-एयर को एकीकृत कर यहां एक डुप्लेक्स हाउस बनवाना चाहते हैं. इनमें से एक अपार्टमेंट डुप्लेक्स पेंटहाउस है और दूसरा 1 मंजिल का घर है.
रोलेक्स सबमरीन की डेट
ऋतिक रोशन के पास कई अन्य ब्रांच की घड़ियां भी है, जिनमें रोलेक्स सबमरीन डेट भी शामिल है. इस घड़ी की कीमत लगभग 7.5 लाख रूपए है.
एचआरएक्स ब्रांड
ऋतिक रोशन ने बिजनेस भी कमाई करते हैंय वह एचआरएक्स नामक स्पोर्ट्स वियर ब्रांड के मालिक हैंय इस कंपनी की ब्रांड वैल्यू लगभग 200 करोड़ है.
Leave a Reply