14 करोड़ में बिका ये कबूतर, ये है इसकी खासियत

कबूतर बहुत ही सुंदर पक्षी है. लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि यह साधारण से दिखने वाले कबूतर करोड़ों की कीमत में बिक सकते हैं. हाल ही में एक कबूतर 14.14 करोड़ रुपए में बिका. इस कबूतर को चीन के एक रईस आदमी ने मोटी रकम में खरीदा. न्यू किम नाम का ये कबूतर बेल्जियन प्रजाति का है.

कबूतर खरीदने वाले ने अपनी पहचान का खुलासा नहीं किया. इस कबूतर को खरीदने के लिए दो लोगों के बीच होड़ मची थी. इस नीलामी में 445 कबूतर आए थे. इस नीलामी में ये पक्षी 52.15 करोड़ रुपए में बिके. यह कबूतर बहुत ही खास है. यह कबूतर बहुत तेज उड़ सकते हैं. इन कबूतरों की उम्र 15 साल हो सकती है.

ये रेस में भाग लेते हैं. इन कबूतरों पर ऑनलाइन स-ट्टे भी लगते हैं. यूरोप और चीन में कबूतरों की रेस का आयोजन होता रहता है. आप इसे घोड़े की रेस की तरह कह सकते हैं.

बता दें कि बेल्जियम के पास द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ढाई लाख रेसिंग कबूतरों की फौज थी, जिनका इस्तेमाल सूचना पहुंचाने में किया जाता था, इन कबूतरों के लिए एक फेडरेशन भी बनाया गया. यह कबूतर दूर-दूर तक उड़ान भरकर मौसम की जानकारी लाने का काम भी किया करते थे. उनके पैरों में लगे उपकरणों में सारी जानकारी दर्ज होती थी.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*