हर व्यक्ति चाहता है कि उसके पास पैसा हो और वह अपने सारे शौक पूरे कर सके. लेकिन पैसे कमाना बहुत ही मुश्किल होता है. हालांकि कई बार ऐसी खबरें भी सुनने को मिल जाती हैं कि कोई व्यक्ति किस्मत से धनी बन गया. आपने कई ऐसी खबरें पढ़ी होंगी, जिसमें पुराने सिक्के या नोट बेचकर कोई व्यक्ति रातों-रात अमीर बन गया.
आपके साथ भी ऐसा हो सकता है. आजकल पुराने नोटों और सिक्कों की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है. कई ऐसी वेबसाइट है जिन पर पुराने नोट और सिक्कों को बेचा जा सकता है. अगर आपके पास भी 2 रुपये का एक पुराना और दुर्लभ सिक्का है तो आपको भी लाखों रुपए मिल सकते हैं. यह सिक्का 1994 में जारी किया गया था, जिसके पीछे भारतीय ध्वज छपा हुआ है.
इस सिक्के की कीमत Quickr पर 2 लाख से लेकर ढाई लाख रुपए तय की गई है. आपके पास अगर ऐसा सिक्का है तो आप उसे ऑनलाइन बेच सकते हैं और पल भर में आपको लाखों रुपए मिल सकते हैं. आपको इसके लिए quikr.com पर खुद को रजिस्टर करना होगा और लॉग इन करने के बाद सिक्के की तस्वीरें अपलोड करनी होंगी और सिक्के के बारे में जानकारी देनी होगी.
जो व्यक्ति इच्छुक होगा, वह आपसे संपर्क करेगा. इसके अलावा महारानी विक्टोरिया का एक रुपए का चांदी का सिक्का भी काफी महंगे दामों में बिक रहा है. 1918 का जॉर्ज पंचम किंग सम्राट की तस्वीर वाला एक सिक्का हाल ही में 9 लाख रुपये में बिका था. अगर आपके पास भी कुछ खास, दुर्लभ और पुराने सिक्के हैं तो आप भी उनकी नीलामी कर सकते हैं.
Leave a Reply