2 साल में 6 बार मध्यप्रदेश के किसान की चमकी किस्मत, जमीन में मिला 6.47 कैरेट का हीरा

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. एक किसान ने सरकार से पट्टे पर जमीन ली और खुदाई में उसे उच्च गुणवत्ता वाला 6.47 कैरेट का हीरा मिला. पिछले 2 सालों में किसान को छठवीं बार हीरा मिला है. शुक्रवार को जरुआपुर गांव की एक खदान में प्रकाश मजूमदार को यह हीरा मिला, जिसे आगामी नीलामी में बिक्री के लिए रखा जाएगा. इस बात की जानकारी प्रभारी हीरा अधिकारी नूतन जैन ने दी.

उन्होंने बताया कि हीरे की कीमत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार होगी. इस हीरे की नीलामी से जो भी राशि प्राप्त होगी, प्रकाश मजूमदार खनन में लगे अपने चारों भागीदारों के साथ बांट लेंगे. प्रकाश मजूमदार ने बताया हम पांच साझेदार हैं. हमारे हाथ चार 6.47 कैरेट का हीरा लगा है, जिसे हमने सरकारी कार्यालय में जमा करा दिया.

प्रकाश मजूमदार ने यह भी बताया कि उन्हें पिछले साल 7.44 और 2 से 2.5 कैरेट में हीरे मिले थे. सरकारी अधिकारियों ने बताया कि इन हीरो की नीलामी होने के बाद जो कमाई होगी उससे सरकारी रॉयल्टी और करो की कटौती की जाएगी. इसके बाद बाकी राशि किसान को दे दी जाएगी.

मिली जानकारी के मुताबिक इस हीरे की कीमत लगभग 30 लाख रुपये तक हो सकती है. ऐसी संभावना भी जताई जा रही है कि पन्ना जिले में 12 लाख कैरेट के हीरो का भंडार हो सकता है. सरकार पन्ना हीरा आरक्षित इलाकों में स्थानीय किसानों और मजदूरों को हीरो के खनन के लिए जमीन को छोटे-छोटे टुकड़ों में पट्टे पर देती है. खनन में निकलने वाले हीरो को सरकारी अधिकारियों के पास जिला हीरा अधिकारी के पास जमा किया जाता है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*