21 साल की उम्र में जहां लोग अपना करियर भी शुरू नहीं कर पाते, वहीं इस उम्र में बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन तो दो बेटियों की मां बन गई थीं. रवीना टंडन की तब शादी भी नहीं हुई थी, बिना शादी के मां बनने पर उन्हें समाज में खूब ताने मिलते थे. जब रवीना टंडन ने अपना फिल्मी करियर शुरू किया था तो उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उन्होंने जब दो लड़कियों पूजा और छाया को गोद लिया था तो लोग उनको खूब सारे मारते थे.
लोग कहते थे कि तुम्हें अपने करियर पर फोकस करना चाहिए. तुम्हारी अभी तो शादी भी नहीं हुई है और तुमने दो बच्चियों को गोद ले लिया है. अब तुम से कौन शादी करेगा. कौन इन दो बेटियों की जिम्मेदारी लेगा. लेकिन रवीना ने कभी भी समाज की परवाह नहीं की और वह दोनों बेटियों की जिम्मेदारी उठाती रही.
दरअसल, पूजा और छाया रवीना के कजिन की बेटियां हैं. लेकिन उनके कजिन की मौत के बाद दोनों बच्चियों का ठीक से ध्यान नहीं रखा जा रहा था, जिसके बाद रवीना ने उन्हें गोद लेने का निर्णय किया. जब रवीना ने पूजा और छाया को गोद लिया था तो वह 11 और 8 साल की थी.
रवीना की बड़ी बेटी पूजा की शादी हो चुकी है और उनका एक बच्चा भी है. 46 की उम्र में ही रवीना नानी बन गई. 2004 तक रवीना ने अपनी दोनों बेटियों की अकेले ही परवरिश की. इसके बाद उन्होंने अनिल थदानी से शादी कर ली. शादी के बाद रवीना की एक बेटी राशा और बेटा रणबीरवर्धन पैदा हुए.
Leave a Reply