भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों सुर्खियों में हैं. वह टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए हुए हैं. हालांकि वहां वह कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. बता दें कि ऋषभ पंत अभी केवल 23 साल के हैं और वह इतनी कम उम्र में करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन गए हैं.
ऋषभ पंत के पास दो लग्जरी गाड़ियां भी हैं. ऋषभ पंत की नेटवर्थ 36 करोड़ रुपए है. फोबर्स ने जब 2019 में टॉप 100 सेलिब्रिटी की लिस्ट जारी की थी तो उसमें ऋषभ पंत 30वें स्थान पर थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2021 में पंत की कुल संपत्ति 5 मिलियन डॉलर है जो भारतीय मुद्रा के मुताबिक 36 करोड़ है.
वह हर साल 10 करोड़ की कमाई करते हैं. ऋषभ पंत आलीशान घर में रहते हैं. उनके पास मर्सिडीज, ऑडी A8 और Ford-95 कारें हैं. ऋषभ पंत को बीसीसीआई ने ए ग्रेड खिलाड़ियों में रखा है और उन्हें 5 करोड़ रुपए की सालाना सैलरी मिलती है. जबकि आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक सीजन के लिए खेलने पर उन्हें आठ करोड़ की सैलरी मिलती है.
पंत का जन्म 4 अक्टूबर 1997 को हुआ था. ऋषभ पंत के साथ उनकी मां सरोज पंत और बहन साक्षी हैं. पंत के पिता भी उन्हें क्रिकेटर बनाना चाहते थे. हालांकि अब उनके पिता इस दुनिया में नहीं है.
Leave a Reply