51 लाख में बिका वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाला भैंस, बनाया था ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत देश कृषि प्रधान देश है. गांव के लोग आज भी खेती करते हैं, जिससे उनका गुजारा चलता है. खेती के साथ-साथ किसान मवेशी पालन भी करते हैं. गांव में घर-घर में आपको भैंस, भेड़, बकरी, गाय जैसे पालतू जानवर मिल जाएंगे. लेकिन हाल ही में पंजाब से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. पंजाब के एक किसान ने 51 लाख में अपनी भैंस बेची और वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला.

भैंस के मालिक का नाम सुखबीर है. सुखबीर की भैंस का नाम सरस्वती है, जिसके नाम सबसे अधिक दूध देने वाली भैंस का रिकॉर्ड दर्ज हो गया. सुखबीर कहते हैं कि उनकी भैंस कभी भी चोरी हो सकती है, इसी वजह से उन्होंने मजबूरी में इसे बेचने का निर्णय लिया.

सुखबीर की भैंस ने 33.131 किलोग्राम दूध दिया और पाकिस्तानी भैंस को दूध देने के मामले में हरा दिया. पाकिस्तानी भैंस ने 32.052 किलोग्राम दूध दिया था. सुखबीर ने यह भैंस 4 साल पहले बरवाला के खोखा गांव के रहने वाले एक किसान से ली थी. अब तक यह भैंस कई बच्चों को भी जन्म दे चुकी है.

सुखबीर ने अपनी भैंस को 51 लाख रुपए में लुधियाना के पवित्र सिंह को बेच दिया. सुखबीर ने इसके लिए एक समारोह भी आयोजित किया था, जहां पूरे राज्य से लगभग 700 किसान आए थे. इस भैंस की वजह से सुखबीर को हर महीने 1 लाख रुपए तक की कमाई होती थी. लेकिन चोरी के डर से उन्होंने इस भैंस को बेचने का निर्णय किया. इससे पहले भी सुखबीर की भैंस ने कई प्रतियोगिताएं जीती थी.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*