हर औरत के लिए मां बनना सौभाग्य की बात होती है. जब भी कोई महिला मां बनती है तो यह एहसास सबसे सुखद होता है. आमतौर पर महिलाएं 45-48 की उम्र तक ही बच्चों को जन्म दे पाती है. इसके बाद उनके अंडाशय में अंडाणु नहीं बनते. इस वजह से वह बच्चों को जन्म नहीं दे पाती. लेकिन हाल ही में एक ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप भी दंग रह जाएंगे.
एक 74 साल की महिला ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. यह मामला हैदराबाद से सामने आया है. हैदराबाद की रहने वाली मंगायम्मा नामक महिला ने 54 साल पहले राजा राव से शादी की थी. दोनों की शादी को कई साल बीतने के बाद भी माता-पिता बनने का सुख नहीं मिला. दोनों ने काफी प्रयास किए. लेकिन वह माता-पिता नहीं बन पाए.
ऐसे में दोनों ने माता-पिता बनने की आस ही छोड़ दी थी. लेकिन शायद उन्हें यह पता नहीं था कि उनकी किस्मत में भगवान ने क्या लिखा है. शादी के 54 सालों बाद मंगायम्मा 74 साल की उम्र में दो जुड़वा बेटियों की मां बनी है. बता दें कि मंगायम्मा ने मां बनने के लिए आईवीएफ का सहारा लिया.
इस तकनीक के जरिए वो महिलाएं मां बन सकती हैं, जो प्राकृतिक रूप से मां नहीं बन पाती हैं. अब मां और बच्चे दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं. डॉक्टरों ने बताया कि यह केस बहुत ही कॉम्प्लिकेटेड था और ऑपरेशन करना भी मुश्किल था. लेकिन अब मां और बच्चे दोनों स्वस्थ हैं. डॉक्टरों ने यह भी कहा कि इतनी अधिक उम्र में मां बनना एक विश्व रिकॉर्ड हो सकता है.
Leave a Reply