जब भी हम कहीं बाहर जाते हैं तो होटल में ठहरते हैं. हर कोई होटल से जल्दी से जल्दी काम खत्म करके लौटने की कोशिश करता है. लेकिन आज हम आपको उस व्यक्ति के बारे में बता रहे हैं जो पूरे 8 महीने तक 3 स्टार होटल में रुका और फिर जब उसका बिल 25 लाख का हो गया तो वह बिना बिल भरे ही वहां से रफूचक्कर हो गया.
यह मामला मुंबई के खारघर इलाके से सामने आया है, जहां एक व्यक्ति लगभग 8 महीने तक अपने बेटे के साथ होटल में रहा और बिना बिल भरे ही अपने कमरे के बाथरूम से फरार हो गया. होटल की तरफ से पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई. पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि आरोपी का नाम मुरली कामत है और वह 43 साल का है और उसका बेटा 12 साल का है.
मुरली कामत ने पिछले साल 23 नवंबर को अपने बेटे के साथ होटल में चेक इन किया था. यह होटल 3 स्टार होटल है. उन्होंने दो कमरे बुक कराए थे. एक कमरा उन्होंने खुद के लिए और दूसरा बिजनेस मीटिंग के लिए बुक करवाया था. जब स्टाफ ने उन्हें भुगतान करने के बारे में पूछा तो उन्होंने कह दिया था कि वह चेकआउट के समय भुगतान करेंगे और उन्होंने अपना पासपोर्ट सिक्योरिटी के लिए जमा करवाया था.
लेकिन एक दिन सफाई कर्मचारी उनके रूम की सफाई करने पहुंचा तो वहां कोई नहीं था. सफाई कर्मचारी ने कमरे में चारों तरफ देखा और जब उसे कोई नहीं दिखा तो उसने मैनेजर को इस बारे में बताया. मैनेजर ने जब जांच पड़ताल की तो पता चला कि मुरली अपने बेटे के साथ बाथरूम की खिड़की से फरार हो गए हैं. इसके बाद मैनेजर ने पुलिस को जानकारी दी. अब इस मामले की जांच पुलिस कर रही है.
Leave a Reply