ठंड में अक्सर लोगों को बालों से जुड़ी समस्या होती है अगर आप अपने बालों को सभी मौसम में स्वस्थ रखना चाहती है तो यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद हो सकता है बालों को स्वस्थ रखने के लिए सबसे अच्छा विकल्प तेल होता है जितना अच्छा तेल का इस्तेमाल किया जाता है वह उतना ही बालों को स्वस्थ रखने में कारगर साबित होता है बालों को पोषण प्रदान करने के लिए जोजोबा ऑयल लाभकारी हो सकता है जोजोबा ऑयल से जुड़े एक शोध में यह बात प्रमाणित होती है कि शोध के मुताबिक जोजोबा ऑयल बालों को पोषण प्रदान करने के साथ-साथ उनके विकास को भी बढ़ाता है इसके अलावा जोजोबा ऑयल ड्राई स्कैल्प के इलाज में भी मदद करता है जोजोबा ऑयल में कई विटामिन और मिनरल भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं यही कारण है कि बालों की देखभाल के लिए यह सर्वप्रथम तेल की श्रेणी में आता है इसमें मौजूद विटामिन ई बालों को झड़ने से रोकता है।
डॉक्टर का कहना है कि अगर बालों को हमेशा हेल्दी रखना चाहते हैं तो तेल से मालिश जरूर करना चाहिए जोजोबा तेल की मसाज से आप रूसी और बालों की बहुत सी समस्याओं से निजात पा सकते हैं लेकिन जोजोबा ऑयल को लगाने का तरीका सही होना चाहिए आइए जानते हैं जोजोबा ऑयल को लगाने का तरीका और इसके गजब के फायदे।
इस तरह लगाया जोजोबा ऑयल
जोजोबा ऑयल को लगाने के लिए थोड़ा जोजोबा ऑयल ले अब इसे बालों के ऊपर से नीचे की ओर लगाएं इसके बाद धीरे-धीरे स्कैल्प में मसाज करें लगभग 25 से 30 मिनट मसाज करने के बाद इसे धो दें हफ्ते में दो से तीन बार ऐसा करें ध्यान दें कि रात में लगाकर सोने से यह ज्यादा फायदेमंद होता है इसके अलावा आप जोजोबा ऑयल को गुनगुना करके भी लगा सकते हैं।
जोजोबा ऑयल के साथ इन चीजों को बालों में अप्लाई करें।।
जोजोबा ऑयल के साथ जैतून का तेल– जैतून का तेल ना सिर्फ बालों के लिए बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है अक्सर सर्दी खांसी में जैतून का तेल छाती में लगाने से बीमारियों से निजात पाया जा सकता है
• एक कटोरी में 3 चम्मच जैतून का तेल डाले उसमे 3 चम्मच जोजोबा का तेल डालें।
• अब इन्हें अच्छी तरह से मिलाए।
• एक तेल के मिश्रण को बालों और स्कैल्प में लगाए ध्यान दें कि बालों में लगाते वक्त ऊपर से नीचे की ओर लगाएं।
• अब इस तेल को स्कैल्प में लगाकर 25 से 30 मिनट तक स्कैल्प में मसाज करते रहें।
• इसके बाद इसे शैंपू से धो ले।
केला के साथ जोजोबा का तेल-
• सबसे पहले केले को अच्छी तरह धोकर एक कटोरे में स्मैश कर ले।
• इसके बाद 3 टेबलस्पून जोजोबा का तेल डालें और इसे अच्छी तरह केला के साथ मिलाएं।
• अब इसे अपनी बालो और स्कैल्प पर में लगाए।
• लगाकर 25 से 30 मिनट रखने के बाद इसे माइल्ड शैंपू से धो ले ध्यान देगी या मिश्रण बालों में छूटे ना।
जोजोबा के तेल के साथ अंडे का जर्दी-
• सबसे पहले एक अंडे को तोड़कर उसकी जर्दी को अलग कर एक कटोरे में डालें।
• अब इसमें 4 टेबलस्पून जोजोबा का तेल डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
• अब इसे अपनी स्कैल्प और बालों में लगाएं।
• लगभग 25 से 30 मिनट रखने के बाद इसे माइल्ड शैंपू से धो लें हफ्ते में दो बार ऐसा करने से आपको बालों की समस्या से छुटकारा मिलेगा और बाल मजबूत होंगे।
Leave a Reply