कई बार ऐसे किस्से सामने आ जाते हैं जिन पर यकीन नहीं होता है. चीन से भी हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. लेकिन जब यह पता चला कि दोनों बच्चों के बाप अलग-अलग हैं तो डॉक्टर भी हैरान रह गए. बच्चों की डीएनए रिपोर्ट ने धोखेबाज पत्नी की पोल खोल दी.
दरअसल, नवजात बच्चों के बर्थ सर्टिफिकेट के लिए डॉक्टर ने डीएनए टेस्ट कराया. जब टेस्ट की रिपोर्ट आई तो डॉक्टर भी आश्चर्यचकित रह गए. दोनों बच्चों के बाप अलग-अलग निकले.
दोनों का डीएनए एक दूसरे से अलग था. जब यह बात पति को पता चली तो वह भी हैरान रह गया. उसने कहा कि उसे यह बात नहीं पता थी कि उसकी पत्नी के संबंध किसी और के साथ भी थे.
बच्चों के डीएनए टेस्ट करने वाले डेंग यजुं ने बताया कि करोड़ों में ऐसा एक मामला सामने आता है. जब एक महिला एक महीने में दो अंडे रिलीज करती है. उसके बाद कम समय में ही 2 लोगों के साथ संबंध बनाती है. ऐसी स्थिति में वह जुड़वा बच्चों को जन्म देती है. लेकिन उनके पिता अलग-अलग हो सकते हैं.
Leave a Reply