
तमिलनाडु के एक गांव करुप्पमपलयम में पिछले 30 सालों से कोई बस ना तो आती थी, ना जाती थी. लेकिन अब इस गांव में स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ने बस सर्विस शुरू कर दी है. पिछले 30 सालों से इस गांव के लोग काफी संघर्ष कर रहे थे.
बस सुविधा ना होने की वजह से उन्हें दो-तीन किलोमीटर पैदल चलकर जाना पड़ता था. लेकिन अब इस गांव की तकदीर बदल गई. जिला कलेक्टर टी प्रभूशंकर ने गांव वालों की समस्या पर ध्यान दिया. वह गांव वालों से मिलने गए और उनकी समस्याएं सुलझ आने का वादा किया.
उन्होंने 5 दिन के भीतर ही गांव में बस सेवा शुरू करवा दी. कलेक्टर ने बताया कि पहले गांव में बस नहीं आती थी. लेकिन उन्होंने इसके लिए टीएनएसटीसी करूर डिवीजन से बात की. जनरल मैनेजर ने ने मसले को थोड़ा सा पढ़ा और फिर बस सर्विस शुरू कर दी.
अब इस गांव में हर रोज 2 बसे आएंगी. बता दें कि न गांव में 250 परिवार रहते हैं. ज्यादातर लोग काम के सिलसिले में करूर शहर जाते हैं जिस वजह से उन्हें आने-जाने में दिक्कत होती थी. लेकिन अब बस सुविधा शुरू होने से उनकी परेशानियां कुछ कम हो जाएंगी.
Leave a Reply