
मलाइका अरोरा इन दिनों अपने नए टॉक शो मूविंग इन विद मलाइका को लेकर शुरू पर बनी हुई है ईश्वर मलाइका अपने निजी जीवन को लेकर कई बड़े खुलासे कर रही है साथ ही वह अपने निजी जीवन से जुड़े मजेदार किस्से को भी बताते हुए आ रही हैं मलाइका ने इस शो में स्टैंड अप कॉमेडी करके भी दिखाइए इस दौरान मलाइका ने अपने एक्स पति अरबाज खान को लेकर भी फिर से बात बड़ी बात कही है
तलाकशुदा का नेम प्लेट लगवाना चाहती है मलाइका
मलाइका अरोड़ा के लेटेस्ट एपिसोड के दौरान काफी बिंदास नज़र आई मलाइका ने कहा कि आज भी तलाक शब्द लोगों के लिए बड़ी बात है महिलाएं चाहे जितनी भी ऊंचाइयों चढ़ ले लेकिन अगर वह तलाकशुदा है तो लोगों ने अलग नजरिये से देखते हैं मलाइका ने आगे कहा उन्हें कई बार तलाकशुदा होने के लिए जज भी किया गया है लेकिन मैं एक बिजनेस कर रही हूं मैं एक बेटी हूं लेकिन दुनिया के लिए सिर्फ मैं एक तलाकशुदा बन चुकी हूं मुझे अब अपने घर के बाहर तलाकशुदा का बोर्ड लगाना चाहिए
बंद की आलोचकों की बोलती
मलाइका अरोड़ा को इस एपिसोड में काफी बिंदास स्टैंड अप कॉमेडियन के रूप में दिखाया गया उन्होंने कहा कि मेरा एक्स मूव ओन कर चुका है मैं अभी मूव ऑन कर चुकी हूं लेकिन पता नहीं आप लोग मूव ऑन करेंगे इस दौरान मलाइका ने जमकर ठहाके लगाए और अपने अंदाज से आलोचकों की बोलती बंद कर दी
Leave a Reply