प्रियंका चोपड़ा आज के समय में इंटरनेशनल स्टार बन चुकी है लेकिन लोगों को यहां तक पहुंचने में कई पत्नियों का सामना करना पड़ता है बात यहां तक आ गई थी कि प्रियंका एक बार डायरेक्टर और प्रोडूसर की डिमांड से हताश होकर फिल्म बिच में ही छोड़ दी थी उस समय सलमान खान ने उनकी मदद की एक बात का खुलासा खुद प्रियंका चोपड़ा ने अपने मैंमायर अनफिनिश्ड में किया है
प्रियंका के मुताबिक शुरुआत में उन्हें एक बड़ी फिल्म मिली थी जिसके लिए से’डक्टिव गाने के लिए ऐसा करना था प्रियंका ने फिल्म और प्रोडूसर के नाम का खुलासा नहीं किया लेकिन उन्होंने बताया कि इस गाने की शूटिंग के लिए उन्हें धीरे-धीरे कपड़े उतारने थे उन्हें सलाह दी गई कि वह अपने शरीर पर जैकेट्स स्टॉकिंग और बालों के रिबन जैसे कपड़ों के लिए रख सकती हैं ताकि वह गाने को लंबा और अट्रैक्टिव बना सके
इसके बाद प्रियंका ने अपने स्टाइलिश को डायरेक्टर से बात करने कहा जिस पर डायरेक्टर ने कहा कि जो भी हो चड्डी या दिखनी चाहिए नहीं तो लोग पिक्चर क्यों देखने आएंगे प्रियंका ने डायरेक्टर की इस बात को सुनकर अगले दिन फिर फिल्म छोड़ने का फैसला लिया
नाराज हुई प्रियंका
प्रियंका ने खुलासा भी किया कि वह जानती थी कि कैसे से’डक्टिव गाने की शूटिंग की जा सकती है और उन्हें किस तरह से इस किरदार को से’क्सु’अलिटी दिखानी है प्रियंका को इस बात से आपत्ति नहीं थी लेकिन वह उस तरीके से नहीं करना चाहती थी जिससे डायरेक्टर उन्हें मना कर रहे थे
सलमान खान ने किया बचाव
प्रियंका ने यह भी खुलासा किया कि उस दौर में सलमान खान ने उनकी बहुत मदद की जब प्रियंका ने फिल्म छोड़ने की ठानी तो प्रोडूसर को फैसला मंजूर नहीं था वह अगले दिन फिल्म मुझसे शादी करोगे सेट पर पहुंच गया तब फिल्म स्टार सलमान खान ने दखल देकर प्रोडूसर को संभालना उसको शांत कर कर वहां से निकाल दिया
Leave a Reply