सुंदरता पर बाधा उत्पन्न कर रहा है आपके चेहरे पर मस्से, तो उन्हें हटाने के लिए आजमाएं इन घरेलू नुस्खों को

हर व्यक्ति चाहता है कि उसकी स्किन बहुत अच्छी हो, लेकिन कई बार प्राकृतिक और नेचुरल तरीके से हमारे शरीर में विभिन्न प्रकार की चीजें आ जाती है जो हमें बहुत परेशानियां उत्पन्न करता है। ऐसे ही एक समस्या है मस्से की समस्या,, मसा वैसे तो हमारे लिए कोई नुकसान दाई नहीं है लेकिन हमारी सुंदरता और लुक्स को बहुत इफेक्ट करता है और बहुत खराब करता है। इसके वजह से हर व्यक्ति को यह सब पसंद नहीं होता इस कारण मन में हर समय एक असहजता बनी रहती है। जो आपको परेशानी में डालती है। मसो के कारण आप समय से पहले ही बूढ़े नजर आने लग जाते है। इस कारण समय पर इसे छुटकारा पाना आपको बहुत अत्यंत आवश्यक होता है। ऐसे में मस्सो की समस्या का सामना हमें करना ही पड़ जाता है लेकिन आप कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करके अपने मस्सो की समस्या से छुटकारा पा सकते है। इसका असर भले ही धीरे होगा लेकिन जो आपके स्कीन से मस्सो को दूर करने में बहुत फायदा पहुंचाएगा। यह डॉक्टर की सर्जरी के प्रोसेस से तो बहुत अच्छा ही है। घरेलू उपचार से आप डॉक्टर की सर्जरी जैसे प्रोसेस से बच सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि अपने स्किन से और शरीर समस्या को दूर करने के लिए कौन से घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

मस्सो को दूर करने के लिए अपनाएं इन घरेलू नुस्खों को

बेकिंग सोडा और अरंडी का तेल
मस्सो को दूर करने के लिए बेकिंग सोडा और अरंडी के तेल को मिक्स करके तैयार कर सकते हैं। इसके लिए दो चुटकी बेकिंग सोडा और कुछ बूंद अरंडी का तेल मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इस लेप को माथे पर लगा लें। ध्यान रखें पेस्ट गाढ़ा होना चाहिये, जो मस्सों पर टिका रहे और इसे आप रात में लगाकर सुबह इसे साफ कर ले कुछ ही दिनों में आपको इसका असर दिखने लगेगा और मस्से आपके स्क्रीन से दूर हो जाएगा।

लहसुन का पेस्ट है फायदेमंद
मस्सो की समस्या से निजात पाने के लिए आप लहसुन की कुछ कलियों का पेस्ट बना लें। इसके बाद इस पेस्ट को माथे पर अच्छी तरह से लगा ले। इसके ऊपर फिर आप बैंडेज लगा ले ताकि आप पेस्ट पूरी तरह से लगे रहे। इसके बाद आपको इस बात का ध्यान रखना कि वह पेस्ट गाढ़ा होना चाहिए ताकि आराम से वाटिका रहे ऐसा करने से कुछ दिनों में आपके स्किन से मस्से धीरे-धीरे गायब होने लगेंगे।

सेब का सिरका है फायदेमंद
शरीर पर या फिर स्क्रीन पर कहीं पर भी मस्सा है तो इसे आप बढ़ने से पहले ही रोक सकते हैं ऐसा करने के लिए आप घरेलू नुस्खा कपना सकते है एप्पल साइडर विनेगर यानी कि सेब का सिरका लगाकर भी अब मस्सो को जड़ से साफ कर सकते हैं। इसके लिए आप सेव के सिरके में छोटा सा कॉटन को डुबोकर इससे के ऊपर रखे और रात भर इसे बैंडेज से की मदद से लगा कर रख दें ऐसा रोज करें ऐसा करने से चार-पांच दिनों में आप का मस्सा पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।

अलसी के बीज
त्वचा पर आये मस्सो को दूर करने के लिए आप घरेलू नुस्खों के तौर पर अलसी के बीज का इस्तेमाल कर सकते हैं। अलसी के बीज के मस्सो से जल्द छुटकारा पाया जा सकता है। उसी के बीज का प्रयोग करने के लिए इसके बीजों को पीस लें इसके बाद इसे अलसी का थोड़ा तेल और शहद मिलाकर अच्छी तरह से मिश्रण बना लें और इसे रोज अपने चेहरे पर जहां पर मस्सा है वहां पर लगाए।

आलू का इस्तेमाल
आलू को तो हम सब अच्छी तरह जानते रोजाना घरों पर स्थित होता है। हमारे स्वाद के लिए तो बहुत अच्छा लेकिन क्या आप जानते कि आलू की मदद से भी आप अपने मासो को दूर कर सकते हैं। मस्सो पर आलू का रस लगाने से या कम होने लग जाता है ऐसा आपको रोज करना है इसके अलावा यदि आप आलू का टुकड़ा लेकर उसे हल्के हाथ से मसाज करेंगे तो आपको कुछ ही दिनों में अच्छा रिजल्ट नजर आने लगेगा।

प्याज का रस
प्याज के रस के इस्तेमाल करके भी आप अपने चेहरे से मसों को दूर कर सकते हैं। प्याज का रस बहुत ही स्ट्रांग होता है इसलिए यह बहुत फायदेमंद है। इसके लिए आप मिक्सी में अच्छी तरह से प्याज को पीस लें। उसके बाद इसे छान लें और इसे अपने चेहरे पर जहां पर मसा है वहां पर लगा ले और बहुत समय तक लगे रहने दें ऐसा करने से आपके मसे बहुत ही जल्द ठीक हो जाएंगे।

एलोवेरा जेल
मस्से को हटाने के लिए एक वायरस को माना जाता है ऐसे में मस्से हटाने के आयुर्वेद जेल कब इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए एलोवेरा के पत्तों को पहले तोड़ने उसके पत्ते से एलोवेरा के जेल को निकाल ले इसके बाद उसे मस्सों पर लगा लें अब इसे किसी कपड़े में कवर करके रखे दिन में दो बार इस जेल को मस्सों पर लगाएं इससे जल्दी आपके मैसेज बहुत जल्द कम हो जाएगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*