कौन बनेगा करोड़पति के 13वें सीजन का शुभारंभ हो गया है. अमिताभ बच्चन एक बार फिर से शो होस्ट करते नजर आ रहे हैं. लोगों को भी शो देखने में बहुत मजा आ रहा है. हाल ही में आए एपिसोड में कंटेस्टेंट स्वाती हॉट सीट पर बैठी थी. स्वाति ने शुरुआत तो शानदार की. उन्होंने लगातार 10 सवालों के सही उत्तर देकर 3 लाख 20 हजार रुपये जीत लिए, लेकिन वह 12वें सवाल पर आकर अटक गई और उन्होंने क्विट कर दिया.
स्वाती ने 11वें सवाल तक अपनी सारी लाइफलाइन इस्तेमाल कर ली थीं. 12वें सवाल का सही जवाब वो नहीं जानती थी और उनके पास कोई लाइफ लाइन भी पेश नहीं थी. ऐसे में उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया. 12वां प्रश्न रामायण से जुड़ा हुआ था.
अमिताभ बच्चन ने स्वाति से 12 लाख 50 हजार के लिए जो सवाल पूछा था, वह रामायण से जुड़ा हुआ था. सवाल यह था कि वाल्मिकि रामायण के अनुसार, कपिल ऋषि ने अपनी आंखों की अग्नि से किस राजा के साठ हजार पुत्रों को जलाकर भस्म किया था.
इस सवाल के जवाब के लिए चार ऑप्शन दिए गए थे- सागर, त्रिशंकु, विश्वमित्र, भगीरथ. सवाल का सही उत्तर था सागर. लेकिन स्वाती ने त्रिशंकु को चुना, जो गलत उत्तर था. हालांकि स्वाती को सवाल का उत्तर पता नहीं था. इसी वजह से उन्होंने शो पहले ही क्विट कर दिया था.
Leave a Reply