कौन बनेगा करोड़पति में 2011 में सुशील कुमार ने 5 करोड़ रुपये जीते थे. उस समय यह राशि बहुत ज्यादा हुआ करती थी. हालांकि आज सुशील कुमार की हालत बहुत ही खराब है. उनके पास कुछ भी नहीं बचा है. सुशील कुमार जब केबीसी में 5 करोड़ जीत गए तो इसके बाद उन्हें शराब और सिगरेट की लत लग गई, जिस वजह से धीरे-धीरे उनका सारा पैसा खत्म होता गया.
सुशील कुमार ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाल कर खुद अपनी दर्द भरी कहानी बयां की थी. जब सुशील कुमार 5 करोड़ की राशि जीते थे तो वह लोकल सेलिब्रिटी बन गए. उन्हें बिहार में होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए भी बुलाया जाता था. सुशील कुमार ने कई व्यापार भी शुरू किए. लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली. उन्होंने बहुत सारी राशि दान कर दी.
कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने उनसे पैसे ठग लिए. इसके बाद सुशील कुमार की पत्नी ने उनसे कहा कि अब पैसा खर्च मत करो. फिर भी सुशील कुमार ने अपनी पत्नी की नहीं सुनी और इस वजह से उनकी पत्नी से भी रिश्ते बिगड़ते गए. सुशील कुमार ने दिल्ली में गाड़ियों का बिजनेस शुरू किया. यहीं उन्हें सिगरेट और शराब की लत लग गई.
बाद में वह निर्देशक बनने का सपना लेकर मुंबई आ गए, जहां उन्होंने एक प्रोडक्शन हाउस में काम किया. लेकिन उन्हें यहां भी नुकसान हुआ. कुछ साल मुंबई में रहने के बाद आखिरकार वह फिर से बिहार लौट आए और उन्होंने एक स्कूल में पढ़ाना शुरू कर दिया. यहां उनकी शराब और सिगरेट की लत भी छूट गई.
Leave a Reply