पाकिस्तानी खिलाड़ियों का उड़ा मजाक, एक शख्स ने कहा-ओ चिकने हेलो इधर देख इधर….

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मुकाबला मुल्तान में खेला जा रहा है जहां मेजबान टीम को जीत हासिल करने के लिए 355 रनों का लक्ष्य दिया गया है इस सीरीज के दौरान कई ऐसे मौके देखेगा जब पाकिस्तान फैंसी अपने खिलाड़ियों को ट्रोल  करते हुए दिखाई दिए इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है जिसमें एक शख्स नसीम शाह को चिकना कहकर परेशान करता हुआ दिखाई दे रहा है

11 सेकंड किस वीडियो में नसीम शाह बाउंड्री के पास से गुजरते हैं इसी दौरान एक शख्स परेशान करता है जो जोर से नसीम  लगाकर  आवाज लगाकर कहता है एक इधर देख लो इधर देख इधर नसीम इस आवाज को सुन लेते हैं लेकिन इस घटना को पूरी तरह से अनदेखा करते हुए आगे निकल जाते हैं

यह पहली बार नहीं है जब किसी मैच के दौरान खिलाड़ियों को परेशान किया गया हो इससे पहले भी पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम   लोगो ने ट्रोल  किया था नसीम शाह का यह वीडियो बाहर आने के बाद लोगों ने अपना गुस्सा दिखाया है बाबर आजम और नसीम शाह के अलावा भी हसन अली इस तरह की घटना का शिकार हो चुके हैं

मैच के दौरान अली के बाउंड्री के पास फील्डिंग  कर रहे थे तब उनके साथ बदतमीजी हुई थी एक शख्स ने पाकिस्तानी गेंदबाज  उन्हें विश्वकप के याद दिला रहे थे जिसमे हसन अली  ने कैच छोड़ दिया था  इस घटना के बाद हसन  काफी गुस्से में आ गए थे और वह उस शख्स को मारने के लिए दौड़े थे नसीम समय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा है  रावलपिंडी टेस्ट के दौरान  चोटिल हो गए थे उन्होंने पूरे मैच में 5 विकेट लिए इसके बाद भी इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*