मलाइका अरोरा इन दिनों अपने शो मूविंग इन विद मलाइका को लेकर सुर्खियों पर बनी हुई है इस शो के एपिसोड के प्रोमो को रिलीज किया गया है इस प्रोमो को देखने के बाद बिल्कुल साफ हो चुका है कि मलाइका इसमें अपने गेस्ट के साथ बो’ल्डनेस की सारी हदें पार करने वाली है इस बार शो पर उनके बेस्ट फ्रेंड करण जौहर शिकरत करने आए थे
करण जौहर पहुंचे मलाइका के शो में
इस एपिसोड में मलाइका अरोड़ा और करण जौहर साथ में दिखाई दे रहे हैं तो ए’डल्ट बातें ना हो ऐसा नहीं हो सकता प्रोमो में साफ दिखाई दे रहा है कि करण और मलाइका खूब मस्ती कर रहे हैं करण जौहर ने मलाइका के प्राइवेट पार्ट को लेकर भी सवाल किया मलाइका के प्राइवेट पार्ट को लेकर करण ने किया सवाल करण मलाइका को पूछते हैं कि हर कोई उनकी a’ss इसके बारे में बातें करता है तो उन्हें कैसा लगता है इसके साथ ही कराने मलाइका की शादी को लेकर भी सवाल करते नजर आएइसके बाद मलाइका करण की गोदी में बैठकर जाती हैं और मस्ती करते हुए दिखाई देती है और करण को शो से बाहर कर देते हैं
मलाइका के लुक्स चर्चे में
इस शो के दौरान मलाइका अरोड़ा काफी बो’ल्ड अंदाज में दिखाई दे रही है हर किसी की नजरें मलाइका के डीप नेक लुक पर थी इस शो में मलाइका ने अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर खुलकर बातें की है इस शो की पहली गेस्ट फराह खान थी अब दूसरे शो एपिसोड पर करण जौहर दिखाई देने वाले हैं जिसके बाद यह शो काफी मजेदार होने वाला है
Leave a Reply