Success Story: जिस थाने में है पिता कॉन्स्टेबल उसी थाने पर IPS ऑफिसर बनकर पहुँचा बेटा

जब बेटा तरक्की करता है तो पिता को सबसे ज्यादा गर्व होता है. आज हम आपको आईपीएस अनूप कुमार सिंह के बारे में बता रहे हैं जो एसपी बनकर उसी थाने में पहुंचे, जहां उनके पिता कॉन्स्टेबल के पद पर हैं. यह पल अनूप कुमार सिंह के पिता जनार्दन सिंह के लिए गर्व से भरा रहा होगा. एक पिता के लिए इससे ज्यादा गर्व की बात और क्या हो सकती है.

लखनऊ के विभूतिखंड थाने में तैनात सिपाही जनार्दन सिंह अब अपने आईपीएस बेटे के अधीन रहकर काम करेंगे. अनूप सिंह उन्नाव में तैनात थे. लेकिन उनका तबादला कर लखनऊ के एसपी नॉर्थ का चार्ज सौंप दिया गया, जहां उनके पिता जनार्दन सिंह स्थानीय थाने विभूति खंड में सिपाही के पद पर तैनात हैं.

जनार्दन सिंह ने कहा कि जब बेटा आईपीएस बना था तो मुझे बहुत खुशी हुई थी. अब मेरा बेटा मेरा सीनियर है. मुझे उसके नेतृत्व में काम करना अच्छा लगेगा. बता दें कि अनूप कुमार सिंह ने पहली मीटिंग शुरू करने से पहले अपने पिता के पांव छूकर उनसे आशीर्वाद लिया था. जनार्दन सिंह ने बताया कि उनका बेटा बहुत ही सख्त और ईमानदार है.

अनूप बचपन से ही आईपीएस बनना चाहते थे. उन्हें नॉनवेज खाना काफी पसंद है. अनूप पढ़ाई में भी काफी होशियार थे. उन्होंने बाराबंकी से प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की. इसके बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया और जेएनयू से पोस्ट ग्रेजुएशन किया. जेएनयू विश्वविद्यालय में जब वह पीजी कर रहे थे तो उन्हें स्कॉलरशिप भी मिली थी. वह स्कॉलरशिप रुपए बचा कर घर भेजा करते थे.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*