मच्छर,मकड़ियों और खटमल का काटना एक स्वभाविक बात है यह हमारे आसपास के वातावरण में रहते हैं इसलिए हमें काट लेते हैं। जंगलों में और गांवों में जाने के बाद तो अक्सर लोगों को मच्छर मकड़ी खटमल काट लेते हैं। इन के काटने से काटे हुए स्थान में जलन खुजली दर्द सूजन जैसी समस्या हो सकती है लेकिन हम इसका घर पर ही घरेलू उपचार कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कुछ घरेलू उपाय
मच्छरों के काटने का घरेलू उपचार
मच्छरों का काटना एक आम बात है इससे कुछ ज्यादा नुकसान नहीं होता लेकिन कई बार कुछ जहरीले मच्छरों के काटने से जलन सूजन जैसी समस्या हो सकती है। इसके लिए हमे तुरंत यह उपचार करना चाहिए –
1.बेकिंग सोडा पानी में मिलाकर लगाने से मच्छर के काटने के बाद होने वाली खुजली को तुरंत रोक देता है ऐसा करने से मलेरिया होने का खतरा भी नहीं रहता है।
2.मच्छर के काटे हुए स्थान पर बर्फ से 5-10 मिनट मसाज करने से सूजन दूर हो जाता है ।
3.एलोवेरा जेल को भी काटे हुए स्थान पर लगाने से आराम मिलता है
4.टूथपेस्ट को भी जलन वाले स्थान पर लगाने से आराम मिलता है।
मकड़ी के काटने पर करें घरेलू उपचार
मकड़ी का काटना सामान्य बात नहीं है। जहरीली मकड़ी काटने से कभी-कभी छाले भी पड़ जाते हैं। सूजन भी आ जाता है। तो इस बात को गंभीरता से लें और करें यह उपचार-
1.नारियल तेल के साथ लैवंडर ऑयल मिलाकर लगाने से मकड़ी के काटे हुए स्थान पर सूजन और दर्द से राहत मिलती है। 2.एक्टिवेटेड चारकोल में जहरीले पदार्थ निकालने के गुण होते हैं चारकोल का पेस्ट लगाने से मकड़ी के काटने पर बहुत राहत मिलती है।
3.बेकिंग सोडा,एलोवेरा जेल भी लगाया जा सकता है।
4. बर्फ से मसाज करने पर जलन से राहत मिलती है।
खटमल के काटने पर करें यह घरेलू उपचार
1.खटमल काटे हुए स्थान पर सबसे पहले गर्म पानी से धो के साफ कर ले।
2.तुलसी के पत्तों को पीसकर लगाने से भी खटमल के काटने पर राहत मिलती है।
3.घरेलू अमोनिया को भी कॉटन की मदद से खटमल के के काटे हुए स्थान पर लगाने से त्वचा की खुजली दूर होती है।
Leave a Reply