डार्क सर्कल को जड़ से खत्म करने के लिए ऐसे करे गाजर का सेवन

आंखों के नीचे काले धब्बे पड़ जाना ही डाक सर्कल कहलाता है। इनसे आप बूढ़े, थके हुए, तनावग्रस्त, बीमार, उदास नजर आते हैं। साथ ही साथ यह आपकी खूबसूरती पर भी बाधा डालती है। काले घेरे किसी को भी पसंद नहीं होते हैं लेकिन विभिन्न प्रकार की समस्याओं की वजह से इसे देखा जाता है। बहुत सी सब्जियां हमारे आसपास मौजूद है जो इसे जड़ से खत्म करने में बहुत मदद करते हैं। ऐसे में सर्दियों का मौसम चल रहा है और गाजर बहुत आसानी से मिल जाने वाली सब्जियों में से एक है। ऐसे में सिर्फ आप एक गाजर के इस्तेमाल से अपने आंखों के चारों तरफ के डार्क सर्कल को आसानी से दूर कर सकते हैं। जिसके बाद आपकी सूरत बदली हुई और सुंदर नजर आने लगेगी।

डाक सर्कल होने के कारण

■जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है बहुत सी समस्याएं लगती है ऐसे ही एक समस्या है आंखों के चारों तरफ काले घेरे आना।
■यदि आप धूम्रपान या फिर शराब पीते तो इसकी वजह से भी आपके आंखों के चारों तरफ काले गहरे आ जाते हैं।
■पोषण की कमी की वजह से भी काले गहरे होते हैं।
■थकान और नींद की कमी की वजह से भी डाक सर्कल होते हैं।
■सोने से पहले आंखों से आपको मेकअप हटा लेना चाहिए नहीं तो यह भी काले घेरे उत्पन्न करते हैं।
■ हार्मोन अल परिवर्तन के वजह से भी डाक सर्कल देखे जाते हैं।
■खराब जीवनशैली की वजह से भी डाक सर्कल होते हैं।
■ आंखों को रगड़ने की वजह से भी डाक सर्कल होते हैं।

इस तरह इस्तेमाल करें गाजर को डाक सर्कल दूर करने के लिए

गाजर का इस्तेमाल आप अपने डाक सर्कल को ठीक करने के लिए आसानी से कर सकते हैं–
■इसके लिए आपको एक गाजर को लेकर अच्छी तरह से छीलकर मिक्सी में उसको डाल ले।
■इसके बाद आप मिक्सी में गाजर को पीसकर इसका जूस बना लें।
■इस गाजर के जूस में एक अंडे का सफेद भाग और एक चम्मच एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह से मिलाये।
■डाक सर्कल हटाने के लिए गाजर के जूस या गाजर का फेस पैक आप तैयार कर सकते हैं।

इस तरह करें इस्तेमाल
■डार्क सर्कल हटाने के लिए आप सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से धोकर साफ कर ले।
■अब गाजर या जूस या फेस पैक को चेहरे व गर्दन पर अच्छी तरह से लगाए।
■इसके बाद गुलाबजल में रुई भिगोकर दोनों आंखों पर रखें और करीब 15 मिनट सूखने दें।
■ इस घरेलू उपचार से ना सिर्फ डाक सर्कल दूर हो जाएंगे बल्कि आपका चेहरा भी गोरा बन जाएगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*