जब त्वचा में मेलानिन की मात्रा ज्यादा बढ़ जाती है तो तिल या मस्से विकसित हो जाते हैं. कुछ लोगों के तिल और मस्से जन्मजात हो सकते हैं. हालांकि चेहरे पर तिल और मस्से अच्छे नहीं लगते. अगर आप भी अपने चेहरे पर तिल और मस्से से परेशान हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है. आप लहसुन के उपाय से इससे छुटकारा पा सकते हैं. लहसुन में मेलानिन को कम करने की क्षमता होती है.
लहसुन की मदद से तिल हटाने का तरीका
आप 4-5 लहसुन की कली को छीलकर छोटे टुकड़ों में काट लें. इन टुकड़ों को मस्से पर लगाकर बैंडऐज लगा दे, जिसे चार-पांच घंटे बाद हटाकर पानी से धो लें. ऐसा दिन में तीन बार करें. कुछ दिनों तक ऐसा करने से आपको फायदा देखने को मिलेगा.
मस्सा हटाने के लिए लहसुन और सिरके का इस्तेमाल
मस्सा हटाने के लिए लहसुन की कुछ कलियों को पीसकर पेस्ट बना लें और उसमें सिरका मिला दें. इस पेस्ट को माथे पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें.
कैस्टर ऑयल और लहसुन
कैस्टर ऑयल की कुछ बूंदे और लहसुन की दो तीन कलियों को मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे रात भर मस्से या तिल पर लगा कर रखें और सुबह पानी से धो लें. आपको फायदा देखने को मिलेगा.
Leave a Reply