चना खाना स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है अक्सर अपने लोगों को स्प्राउट के रूप में चने का सेवन करते देखा होगा क्या आप जानते हैं कि सेहत के लिए भुना हुआ चना खाना कितना फायदेमंद होता है स्वास्थ्य विशेषज्ञ के मुताबिक पेट की समस्या हो या बढ़े हुए वजन की दिक्कत भुने हुए चने बहुत सारी समस्या से निजात दिलाने का काम करता है जिन लोगों के शरीर में आयरन की कमी है उन्हें भुना चना खाना चाहिए, भुने चने को आप हेल्दी स्नैक के रूप में भी आ सकते हैं अक्सर लोगों को काम करने के बाद थकान महसूस होती है ऐसे में भुना चना आपको थकान और तनाव से मुक्ति दिलाएगा
भुने हुए चने में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, नमी, रेशे, कैल्शियम, आयरन, विटामिन खनिज, फाइबर, फैटी एसिड, जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं डॉक्टर डायबिटीज के मरीजों को भी भुना हुआ चना खाने की सलाह देते हैं यह शुगर लेवल को कंट्रोल करने का काम करता है साथ ही ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल में रखता है आइए जानते हैं भुना चना खाने के कुछ और फायदे।
भुना चना खाने के फायदे
इम्यूनिटी करेगा बूस्ट– रोजाना नाश्ते या दोपहर में लगभग 50 ग्राम भुना हुआ चना खाने से आपकी इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होगा इम्यूनिटी मजबूत होने से बीमारियों से तो बचते ही हैं साथ ही इससे आपको मौसम बदलने पर अक्सर होने वाली शारीरिक परेशानियां भी नहीं होती।
घटाएगा का वजन- बहुत लोग अपना वजन कम करने के लिए कई तरह के डाइट प्लान करते हैं लेकिन कोई खास परिणाम नहीं मिलता इसलिए आपको भुने हुए चने को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए यह आपका वजन तेजी से कम करने में मदद करेगी और मोटापा को दूर करेगी, अगर आप पतला होना चाहते हैं तो रोजाना काले भूने चने का सेवन करें।
शुगर के मरीजों के लिए– डायबिटीज से पीड़ित लोगों को चने का सेवन करना फायदेमंद माना जाता है काले चने में ग्लाइसेमिक कम होता है जो कि ब्लड में शुगर को कम करने में मदद करता है इसलिए नियमित रूप से काले चने का सेवन भूनकर खाना चाहिए, यह आपका शुगर लेवल नियंत्रित करेगा और टाइप टू डायबिटीज का जोखिम कम करेगा।
पाचन शक्ति करेगा मजबूत- चना पाचन शक्ति को संतुलित और दिमागी शक्ति को बढ़ाता है चने से खून साफ होता है जिससे त्वचा में निखार आता है चने में फास्फोरस होता है जो हीमोग्लोबिन का लेवल बढ़ाता है और किडनी से एक्स्ट्रा सॉल्ट निकालने का काम करता है रोज भुने हुए चने खाने से आप का पाचन शक्ति मजबूत होगा चने में बहुत मात्रा में फाइबर पाया जाता है जो कि पाचन को मजबूत करने का काम करेगा।
हड्डी करेगा मजबूत- अगर आप हड्डियों की समस्या से जूझ रहे हैं और ठंड में जोड़ों के दर्द से परेशान रहते हैं तो भुना हुआ चना खाना चाहिए यह आपके हड्डियों को मजबूत करेगा और दर्द से राहत पहुंचाएगा। दरअसल भुना हुआ चना में कैल्शियम पाया जाता है जो हड्डी को मजबूत करेगा ज्यादातर बुजुर्गों को भुना हुआ चना खाना चाहिए।
Leave a Reply